राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा 

हरदोई। बावन में आबकारी राज्य मंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार’ नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के साथ ही स्वास्थ्य, राजस्व, सिंचाई आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित ऐजा फार्म, पुरौरी, लोनार आदि का दौरा किया।

मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्रीय लोगों से जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राशन,बिजली बंधा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार से स्वास्थ्य विभाग की तयारी के बारे में पूछा, सीएमओ ने बताया कि विभाग की कई टीमें क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं। इसके साथ ही बावन, लोनार, बरवन अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ चौबीस घंटे एलर्ट मोड पर है। सारी जरूरी दवाएं व उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। एंटी वेनम, एंटी रेबीज आदि आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button