- एस आर इंस्टीट्यूट में आज जुटेंगे प्रदेश के खिलाड़ी, होगा खेलों का महाकुम्भ
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
एकेटीयू लखनऊ द्वारा राज्य स्तरीय डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2023-24 का दो दिवसीय आयोजन एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ में आज होगा। जिसमें प्रदेश के 75 संस्थाओं के लगभग 1000 विद्यार्थी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। खेलकूद में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो- खो, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 4×100 रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक ,चक्का फेंक आदि का आयोजन एसआर इंस्टीट्यूट के स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें जोनल स्तर पर विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। स्पोर्ट्स फेस्ट का उदघाटन एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय द्वारा एमएलसी पवन सिंह चौहान की उपस्थिति में किया जाएगा। सम्पूर्ण खेल प्रतियोगिता कुलपति के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह के देख रेख में सम्पन्न होगी।