हमीरपुर : सोमवार से शुरू होने वाली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों में सीटिंग प्लान आदि की व्यवस्था कालेज प्रबंधन द्वारा हो गई है। इस वर्ष जिले के कुल 32 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 67 महाविद्यालयों के कुल 27,734 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से जिले के कुल 67 महाविद्यालय संचालित हैं। विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए कुल 32 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इसके साथ ही जिले में कुल पांच महाविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया है। नोडल केंद्र बनाए गए राठ के ब्रह्मानंद महाविद्यालय में दस केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 22 कालेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। वहीं मौदहा के नोडल केंद्र राजकीय डिग्री कालेज में आठ केंद्र शामिल किए हैं। जिसमें 20 महाविद्यालयों के परीक्षार्थी शामिल होगें। तीसरा नोडल केंद्र कुछेछा डिग्री कालेज को बनाया गया है। जिसके अंतर्गत आठ केंद्र शामिल हैं और 15 महाविद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। वहीं चौथा नोडल केंद्र महिला डिग्री कालेज को बनाया गया है। जिसमें तीन केंद्र शामिल हैं और चार कालेजों के बच्चे परीक्षा देंगे और पांचवां नोडल केंद्र अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा को बनाया गया है। जिसके अंतर्गत तीन सेंटर आएंगे और इन तीन सेंटरों में छह कालेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस तरह से जिले में संचालित कुल 67 कालेज के परीक्षार्थियों के लिए 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जहां पर कुल 27734 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 12083 छात्र व 15651 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षाओं को लेकर जिले के सभी केंद्रों में सीटिंग प्लान तैयार कर लिया गया है। जहां पर सोमवार से यह परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी।