छंदरौली रेलवे गेट बंद होने की कवायद शुरू, ग्रामीणो में हड़कंप

ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र

हैदरगढ़ बाराबंकी। लखनऊ वाराणसी रेल खण्ड़ अन्तर्गत छंदरौली रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित छंदरौली गांव के समीप बनाया गया गेट सं. 175 सी रेलवे प्रशासन बंद करने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे विभाग के इस फैसले के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक के अलावा रेलवे प्रशासन, एसडीएम को पत्र भेजकर गेट ना बंद कराने की मांग किया है।

जानकारी के अनुसार विकास खण्ड़ त्रिवेदीगंज की ग्रामपंचायत छंदरौली जो रेलवे लाइन से सट कर बसा हुआ है। रेलवे लाइन बनने के बाद से ही रेलवे प्रशासन ग्रामीणों के आने जाने के लिए गेट बनाया और फिर वहां पर गेट मैन को भी तैनात कर दिया, जिससे ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो यही नही ग्रामीणो की यात्रा सुलभ करने हेतु रेलवे विभाग छंदरौली रेलवे स्टेशन भी बना दिया दिया। ग्रामीणों के मुताविक अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था हाल ही में हलका लेखपाल सर्वे करने आए और ग्रामीणों से बताया की अब रेलवे गेट बंद होने जा रहा है, जिसके बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल मंत्री अरविंद कुमार वर्मा ग्रामीणों के साथ भाजपा विधायक दिनेश रावत से मुलाकात कर रेलवे प्रशासन को एक सम्बाधित ज्ञापन सौंपा। भाजपा विधायक को दिए गए ज्ञापन में श्री वर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन छंदरौली गेट को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है।

जबकि इसी रास्ते से क्षेत्र के दर्जनो गांव के ग्रामीणों का आम रास्ता है यदि रास्ते को अवरोध कर दिया जाएगा तो हम ग्रामीणो को दो किलोमीटर दूरी का सफर तय कर अपने गंतव्य को जाना पडेगा। इसी रास्ते से छंदरौली, मनीकापुर, भवनियापुर, रामपुर, सराय पाण्डेय, भागीतपुर, सोभवा, जयचंदापुर, नेराकबूलपुर इलियासपुर जैसे तमाम गांवो को उक्त मार्ग जोड़ रखा है। श्री वर्मा ने आगे बताया की लेखपाल से जानकारी हासिल हुई है कि जो हम ग्रामीणो को जो रास्ता रेलवे विभाग दे रहा है वह भदुवा अण्डर पास से दे रहा है जबकि गांव से उसकी दूरी लगभग 2 से 3 किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना था कि उस रास्ते से कोई आता जाता नही है अंडर पास में हमेशा पानी भरा रहता है। भाजपा नेता अरविंद वर्मा ने भाजपा विधायक के अलावा उपजिलाधिकारी को लिखित रूप से देकर रेलवे गेट बंद ना कराए जाने की मांग किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से अनीस वर्मा, भानू प्रताप, रामकपूर, जितेन्द्र सिंह, राम किंकर, पप्पू, सचिन, ललल्न, नरेन्द्र, रमाकांत, संग्राम वर्मा, जय किशुन, कल्लू, मनीष के अलावा बड़ी सख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button