जिम्मेदार लगा रहे एक दूसरे पर आरोप ,प्रत्यारोप आखिर कौन है जिम्मेदार ?
सीतापुर । विकास खंड परसेंडी में दिन पर दिन घोटाले बढ़ रहे, विकास खंड परसेंडी के जिम्मेदार अधिकारी निजी लाभ के लिए नौनिहालों की जिंदगी तक दाव पर लगाने से घबरा नही रहे है, विकास खंड की ग्राम पंचायत उदयमलपुर में मनरेगा से कराए जा रहे प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल कार्य में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कराए जा रहे कार्य में जिम्मेदारो द्वारा मनकविहीन सामग्री का प्रयोग किया रहा है । सामग्री के संबंध में पूर्व में ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की 12mm (4 सूत) की सरिया का इस्तेमाल किया जाना बताया ।लेकिन जब उनको लग रही सरिया का फोटो भेजा गया तब उन्होंने बताया की ये कार्य मांनकविहीन है ,यदि ऐसा हो रहा है । तो गलत हो रहा है मेरी जानकारी में नहीं है कार्य बंद करवा के संबंधित को पत्र लिखूंगा, और जब इस मामले की जानकारी के लिए अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुधांशु कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी और यदि ऐसा पाया गया तो को कार्यवाही की जाएगी, किंतु दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान ने पुन: कार्य को प्रारम्भ कर दिया। कार्य प्रारम्भ के संबंध में सचिव से बात की गई तो उन्होंने पूरा ठीकरा तकनीकी सहायक पर फोड दिया और बताया की मेरे द्वारा उनको पत्र लिख दिया गया है ,क्योंकि स्टीमेट उनके द्वारा बनाया गया है वही जान सकती है, की क्या लगना है क्या नहीं मुझे जानकारी नहीं है।
जब इस संबंध में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने अपना वही पुराना रटा रटाया जवाब दिया की बन जाए मैं टीम बनाकर जांच करता हु।
सामग्री की खरीद सचिव करते है, सामग्री मेरे द्वारा नही खरीद की जा रही है ,वह जो भी सामग्री ले रहे है ,वह ही लग रही है, जब काम पूरा हो जाएगा तब मेरे द्वारा एम बी करके भुगतान कर दिया जाएगा।मानकों की मुझे जानकारी नहीं है, हम जब स्टीमेट देखेंगे तब बता पाएंगे, लेकिन मेरा इससे कोई मतलब नहीं है सामग्री जो भी लग रही है, वो सचिव ही लगवा रहे है।
तकनीकी सहायक नीलम पाल