एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर व 23 उप निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियाें के कार्यक्षेत्र बदले

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को एक इंस्पेक्टर व 23 उप निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियाें को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को थाना मझोला इंस्पेक्टर क्राइम बनाया। इसके अलावा 23 सब इंस्पेक्टर में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को प्रभारी चौकी बरबलान से प्रभारी चौकी आशियाना, मुनेश कुमार को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी बरबलान, जितेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी मानपुर से पुलिस लाइन, संजय कुमार सिंह को थाना भोजपुर से प्रभारी चौकी मानपुर, विजेंद्र राठी प्रभारी चौकी जीरो प्वॉइंट से प्रभारी चौकी करनपुर, गंगासरन को प्रभारी चौकी करनपुर से प्रभारी चौकी जीरो प्वॉइंट, राहुल राघव को थाना छजलैट से प्रभारी चौकी दलपतपुर, आनंगपाल सिंह को प्रभारी चौकी दलपतपुर से थाना छजलैट, अनिल कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा से थाना कुंदरकी, जोगेंद्र पाल सिंह को थाना कुंदरकी से प्रभारी चौकी कस्बा बनाया गया।

महिला उप निरीक्षक राजवेंद्र कौर को प्रभारी चौकी रामगंगा विहार से प्रभारी चौकी बुध बाजार, कुलदीप राणा को प्रभारी चौकी बुध बाजार से प्रभारी चौकी रामगंगा विहार, कुलदीप कुमार प्रभारी चौकी पंडित नगला से प्रभारी चौकी जयंतीपुर, दीपक चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पंडित नगला, मनोज कुमार को साइबर क्राइम थाना से थाना मझोला, रीता तेवतिया को प्रभारी चौकी फैजगंज से थाना मुगलपुरा, कामिनी शर्मा को थाना मैनाठेर से प्रभारी चौकी फैजगंज, अमित कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गुलाबबाड़ी, हरेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी हरथला से थाना सिविल लाइन, रामगोपाल आर्य को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी हरथला, संजय कुमार सिंह को थाना कटघर से प्रभारी चौकी अगवानपुर, मेघराज सिंह को प्रभारी चौकी अगवानपुर से थाना सिविल लाइन, ज्योति चौधरी को महिला सुरक्षा टीम एंटी रोमियो से थाना कांठ भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button