बदायूं । सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चोरों का गैंग पकड़ा है। इनके पास से हथायिरों के अलावा चोरी का माल बरामद हुआ है। कई चोरियां भी इन्होंने अंजाम देने की बात कबूली है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आंवला बाइपास चैराहा से सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़ लिया। चोर टेंपो में बैट्रियां लादकर उन्हें बेचने के इरादे से ले जा रहे थे। इसके बाद थाने लाकर पूछताछ में इन्होंने अपने नाम खुशी मोहम्मद निवासी गांव खेड़ा बुजुर्ग थाना सिविल लाइंस के अलावा अजीम उर्फ शाहरुख, हसन उर्फ डब्बू निवासीगण मोहल्ला ऊपरपारा व सोहिल निवासी खारी कुआं नई बस्ती कबूलपुरा थाना कोतवाली बताया।
आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूसों के अलावा चाकू बरामद हुए। वहीं चोरी की गई 12 बैट्री, एक स्टेबलाइजर, एक इंवर्टर, एक सीलिंग फैन, एक टेंपो व तीन मोबाइल बरामद हुए। आरोपियों ने कबूला कि पिछले दिनों उन्होंने नवादा इलाके में स्थित पार्किंग यार्ड पर धावा बोलकर वाहनों की बैट्रियां चोरी की थीं। वहीं एक चिलिंग प्लांट पर से भी बाकी का सामान पार किया था। आरोपियों ने कबूला कि 19 वाहनों की बैट्रियां पार की थीं। इनमें सात बैट्रियां बेच चुके हैं। वहीं अनाज मंडी में चार दुकानों में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देना इस गैंग ने कबूला। इस टीम ने की गिरफ्तारी एसएसपी ने बताया कि गैंग को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ सिविल लाइंस गौरव विश्नोई, एसआई सुपेंद्र मलिक, जोगेंद्र सिंह, मनोज कुमार व प्रदीप कुमार शामिल हैं।