मिहींपुरवा बहराइच सशस्त्र सीमा बल 59 वाहिनी नानपारा के अधीनस्थ सीमा चौकी बलईगांव एवं सीमा चौकी घूमनाभारू के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग एवं रात्री नाका गस्त के दौरान लहसून से भरी 7 बोरी तथा 20 खाद की भरी बोरियों को पकडा शुक्रवार को लगभग 8 बजे सीमा चौकी बलाईगांव से सहायक उप निरीक्षक एल.आर. ऐमोल के साथ 5 जवान अपने हथियार गोला बारुद के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 666 से 661 तक गश्त ड्यूटी हेतु रवाना हुए। इसी बीच गश्ती दल को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ नेपाली नागरिक सीमा स्तम्भ संख्या 663/2 के पास अबैध रूप से खाद एवं उर्वरक की तस्करी भारत से नेपाल करने की फिराक में है सूचना के आधार पर गश्ती दल तुरंत सीमा स्तम्भ संख्या 663/2 की तरफ रवाना हुआ । गश्ती दल को आता देखकर तस्कर खाद एवं उर्वरक की बोरियों को फैंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया । परंतु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह लोग नेपाल में प्रवेश कर गए । तत्पश्चात गश्ती दल द्वारा उस स्थान की तलाशी करने पर 20 खाद एवं उर्वरक की बोरियां बरामद हुई एव सीमा चौकी घूमनाबारू से सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) चितरंजन नाथ के साथ 3 जवान अपने हथियार गोला बारुद के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 675/1 के लिए रात्रि नाका ड्यूटी हेतु रवाना हुए। नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 675/1 की ओर जाते समय लगभग 12 बजे रात को कुछ व्यक्ति सिर पर कुछ सामान लेकर नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिए। नाका पार्टी द्वारा उनको रुकने के लिए पुकारा तो वह लोग सामान फैंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे नाका पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया परंतु वह लोग अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए । तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा उस स्थान की तलाशी करने पर 7 लहसून से भरी हुई बोरियां बरामद हुई हैं।