खेलों से शारिरिक एवं मानसिक विकास होता: विजय बहादुर

बालिका वर्ग कबड्डी में नेशनल इंटर कालेज विजेता

मसौली, बाराबंकी। जनपदीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर विजेता तथा रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली उप विजेता घोषित हुआ। सभी विजेता टीमों को प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने पुरस्कृत किया। शनिवार को रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में बालिका वर्ग की जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य विजय बहादुर द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानचार्य ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक और उपयोगी है। खेल हमारे सर्वांगीण विकास का एक साधन है ,क्योंकि इससे हमारा केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक भी विकास होता है। प्रतियोगिता अंडर-19 तथा अंडर- 14 बालिका वर्ग में आयोजित हुई। अंडर-19 बालिका वर्ग में नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर विजेता तथा रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली उप विजेता घोषित हुआ। सब जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज निंदूरा विजेता तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी विजेता रही।प्रतियोगिता में भूपेंद्र सिंह,सुशील सिंह ,उमेश, पंकज, धर्मेंद्र पांडे, सदानंद , कामेश्वर मौर्य ने और बालिका वर्ग में अंजू रानी शैलजा गुप्ता , श्वेता उपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सचिव अनंत कुमार अस्थाना ने अवगत कराया की प्रतियोगिता में विजयी टीमें आगामी 18 व 19 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

Related Articles

Back to top button