संतकवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में खेल प्रतियोगिता।

सतरिख बाराबंकी। संतकवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में आयोजित तीन दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजरी नौटियाल ने किया। और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए परम आवश्यक है। महाविद्यालय के प्रोफेसर आरके चतुर्वेदी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न क्लास की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान बीएससी बायो के छात्रों ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीएससी मैथ के छात्र की टीम रही। बीएससी बायो टीम के कप्तान विभांशु सिंह,नितिन सिंह,आदर्श वर्मा,अंश वर्मा,रोहित दुबे एवं आलोक वर्मा आदि टीम में शामिल थे। कैरम खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्र वर्ग में तुषार वर्मा,बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान व विभांशु सिंह एमएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान,विभांशु सिंह,एमएससी प्रथम वर्ष दूसरा स्थान,वहीं दीपेश कुमार ने बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में कोमल मिश्रा,नेहा सिंह,बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में तीसरा स्थान प्रताप किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ रेनू मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button