खेल भावना , प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन से सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है: पवन सिंह चौहान

  • एसआर इंस्टिट्यूट में एकेटीयू स्पोर्ट फेस्ट का हुआ शुभारम्भ
  • एसआर इंस्टिट्यूट में एकेटीयू की स्पोर्ट फेस्ट का भव्य शुभारम्भ पर छात्रों में भारी उत्साह

लखनऊ – बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शुक्रवार को डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में एक हजार प्रतिस्पर्धी छात्रों ने लगभग प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय क्रमश मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर से,75 संस्थाओं से विभिन्न खेलकूद में प्रतिभा किया जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस,शतरंज, एथलेटिक्स 100 मी 200 मी, 400 मी, 800 मी, 400 मीटर रिले दौड़, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिसमें विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी प्रोफेसर मनीष गौर ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर ओपी सिंह, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी सैयद अली,सुधीर शर्मा(वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन ( एसडब्ल्यू), डॉo माणिक चंद्रा (एसोसिएट प्रोफ़ेसर), मलविका बाजपई (योगा कोच)ओलंपिक खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित थे। जिसमें छात्रों को निम्नलिखित प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा आज कराई गई।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एवं सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि श्रेष्ठ भारत का निर्माण स्वस्थ समाज से ही हो सकता है, और स्वस्थ समाज का निर्माण स्वस्थ शरीर , स्वस्थ शरीर का निर्माण व्यायाम, खेल , अनुशासन करता इस लिये खेल भी राष्ट्र सेवा की तरह है यदि स्वच्छ भावना से प्रतिस्पर्धा की जाये। शुक्रवार को स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस पुरुष में प्रथम स्थान पर आगरा, द्वितीय स्थान पर लखनऊ, तृतीय में गाजियाबाद,100 मीटर रेस महिला में प्रथम पर प्रयागराज, द्वितीय गाजियाबाद, तृतीय पर गौतमबुद्ध नगर, 400 मीटर पुरुष वर्ग में प प्रथम स्थान पर प्रयागराज, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद, तृतीय में गौतमबुद्ध नगर,400 मीटर पुरुष वर्ग में पर प्रथम स्थान पर गौतमबुद्ध नगर , द्वितीय स्थान पर बरेली, तृतीय में गाजियाबाद रहे।वहीं बास्केटबॉल में महिलाओं ने गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में गाजियाबाद ने 17 गोल पोस्ट से हराया हैं।वॉलीबॉल महिला में गौतमबुद्ध नगर,गाजियाबाद, बरेली, आगरा ये सभी प्रतिभागी सेमी फाइनल प्रतियोगिता में कल प्रतिस्पर्धा करेंगी।टेबल टेनिस महिला वर्ग में आगरा और गाजियाबाद के मैच में आगरा 3/1 से विजयी रहे।कबड्डी में प्रयागराज वा मेरठ के सेमी फाइनल 58/22से विजयी हुई।

Related Articles

Back to top button