रांची । रेल मंत्रालय ने विशाखापट्टनम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया है। इस संबध में रेलवे की ओर से घोषणा कर दी गयी है, जहां अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 08588 और 08587 विशाखपट्टणम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम स्पेशल ट्रेन के परिचालन किया जायेगा।
ट्रेन संख्या-08588 विशाखपट्टणम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को विशाखापट्टनम से किया जायेगा। इस ट्रेन का विशाखपट्टनम से प्रस्थान बुधवार 12.30 बजे, रायगड़ 15: 45 बजे, सम्बलपुर से 20: 45 बजे, राऊरकेला से 23: 20 बजे, हटिया 02: 55 बजे प्रस्थान तीन बजे, मूरी से रवाना सुबह चार बजे होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन गुरुवार 13: 30 बजे होगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 08587 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टणम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से 26 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस ट्रेन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान गुरुवार 19.10 बजे, गढ़वा रोड 23: 20 बजे, बरकाकाना आगमन 03: 10 बजे, मूरी आगमन 04: 20 बजे, रांची प्रस्थान 05: 20 बजे, हटिया प्रस्थान 05: 40 बजे, विशाखपट्टणम आगमन शुक्रवार 20: 30 बजे होगा।