- सीडीओ की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष ने की अभियान की शुरुआत
चित्रकूट। बुंदेलखंड के आकांक्षी जिले चित्रकूट को जापानी इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर ,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल और सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने जगमोहन सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों को जेई का टीका लगवा कर अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि
जापानी बुखार अत्यंत घातक बीमारी है। अभी तक पूर्वांचल के गोरखपुर और आसपास के जिलों में इस जानलेवा बीमारी का कहर था।चित्रकूट में भी इस राेग से ग्रस्त मरीज मिलने पर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट में भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
सीडीओ अमृत पाल कौर ने बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से बचाव के लिए 22 अगस्त से चित्रकूट में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान का उद्देश्य 1 से 15 वर्ष के 3,33,009 बच्चों को टीका लगा कर घातक बीमारी से प्रतिरक्षित करना है।
वहीं सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जेई टीकाकरण का कार्यक्रम अभी तक पूर्वांचल के गोरखपुर और आसपास के जिलों में चलाया जाता रहा है। पहली बार चित्रकूट समेत यूपी के बदायूं, रामपुर और जालौन में यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक जारी रहेगा और इसमें 160 एएनएम (आशा कार्यकर्ताओं) और 25 स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया है।टीकाकरण सत्र स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और चिकित्सा इकाइयों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को जेई टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर जेएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जगमोहन सिंह सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।