छठ पूजा पर रेलवे ने यात्रियों के लिए 7500 स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे की ओर से 2 नवंबर को 168 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई गईं है।
ये ट्रेनें फेस्विल सीजन में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए शुरू किया गया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी यात्री आराम से सफर कर पाएं।
आज 3 नवंबर से चलेंगी ये सभी ट्रेनें
3 नवंबर से 188 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इनमें 09457 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस, 05116 उधना छपरा एक्सप्रेस, 09041 उधना छपरा एक्सप्रेस, 03310 जम्मू तवी धनबाद एक्सप्रेस, 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी एक्सप्रेस, 03123 कोलकाता चितपुर पटना एक्सप्रेस, 02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस, 03417 मालदा टाउन उधना एक्सप्रेस, 03503 आसनसोल पटना एक्सप्रेस, 05051 कोलकाता चितपुर गोरखपुर एक्सप्रेस,05018 उधना मऊ एक्सप्रेस, 09493 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, 06235 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस, 03242 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस, 05635 श्रीगंगानगर गुवाहाटी एक्सप्रेस, 09619 मदार जंक्शन रांची एक्सप्रेस, 09803 कोटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों का भी देखें शेड्यूल
03576 आनन्द विहार से टर्मिनल 10.15 बजे आसनसोल जंक्शन के लिए, 05220 आनन्द विहार टर्मिनल से 8 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन के लिए, 04032 आनन्द विहार टर्मिनल से 05.15 सहरसा जंक्शन के लिए, 04080 दिल्ली जंक्शन से 7.30 बजे वाराणसी जंक्शन के लिए, 04044 आनन्द विहार टर्मिनल से 11.15 बजे गोरखपुर के लिए, 04070 नई दिल्ली रात 12.20 बजे राजगीर के लिए, 04054 नई दिल्ली से 2. 20 बजे बरौनी जंक्शन के लिए, 02248 नई दिल्ली से 08. 25 बजे पटना जंक्शन के लिए, 02418 दिल्ली जंक्शन से 09.30 प्रयागराज जंक्शन के लिए, 04036 नई दिल्ली से 1200 भागलपुर जंक्शन के लिए ट्रेन जाएगी।
छठ पूजा के अवसर पर कुल 7,296 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। भारतीय रेल द्वारा छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा फेस्टिवल के सीजन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए रेलवे पूरी तरह मुस्तैद है।