बांदा। लोकसभा की बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल और उनकी पत्नी कृष्णा सिंह पटेल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया।
सपा प्रत्याशी ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा सीपीआई से डाॅ. रामचंद्र यादव सरस, राष्ट्रीय उदय पार्टी से गुलाब चंद्र, भागीदारी पार्टी से पंचा उर्फ पंचम लाल और निर्दलीय चंद्र भवन ने पर्चा दाखिल किया।
मंगलवार को गठबंधन प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इधर टिकट बदले जाने की चर्चा के बीच गठबंधन प्रत्याशी की पत्नी कृष्णा सिंह पटेल ने नामांकन पत्र में सपा प्रत्याशी होने का जिक्र करते हुए नामांकन दाखिल किया है।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं कराए। देश की जनता की जुमलेबाजी से परेशान हो गई है। अब बदलाव का समय आ गया है।
उन्होंने निवर्तमान सांसद से प्रश्न किया कि जनपद के विकास के लिए क्या योजनाएं चलाई गई। युवा, किसान, व्यापारी सरकार की तानाशाही से त्रस्त आ चुके हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। व्यापारी रोज नए टैक्सों से आजिज आ गए है। वहीं किसान भूखों मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं।