विवादित वायरल वीडियो को कोतवाली पुलिस ने लिया संज्ञान
अगर धांधली हुई तो मतगणना स्थल से मेरी या कलेक्टर की निकलेगी लाश, दिया था बयान
बलिया। सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बलिया संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ शहर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई सपा प्रत्याशी द्वारा काउंटिंग प्रक्रिया और डीएम को लेकर दिये गये विवादित बयान पर की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा प्रत्याशी ने रविवार को अपना सुर बदल दिया और कहाकि मैंने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया है। जिसमें किसी को ठेस पहुँचे।
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सनातन पांडेय शनिवार को जन विश्वास यात्रा लेकर बलिया पहुंचने के दौरान कहा गया था कि अगर इस बार काउंटिंग में अगर धांधली हुई तो मतगणना स्थल से मेरी या कलेक्टर की लाश निकलेगी। इस विवादित वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी सिविल लाइन माखन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दिया। जिसके बाद धारा 171एफ, 189, 186, 505 (2) आईपीसी व धारा 125, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि 27 अप्रैल को सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का कोटवा बाजार से सपा कार्यालय तक कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस दौरान उन्होंने बलिया सपा कार्यालय पर अपना संबोधन में वर्तमान सरकार के कार्यकाल व कार्यों को लेकर टिप्पणी किया था। समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, धृणा व वैमनस्य सम्प्रवर्तित करने एवं आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन प्रक्रिया में असम्यक असर डालने व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य निर्वाहन में बाधा एवं क्षतिकारित करने से संबंधित बयान दिया था।