बेटे का पार्थिव शरीर देख छलका पिता का दर्द…पिता ने कहा कि एक बार होनी चाहिए आर-पार की लड़ाई

पुंछ। मुठभेड़ में बलिदान हुए पुंछ जिले के गांव आजोट निवासी हवलदार अब्दुल माजिद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके निवास स्थान पहुंचा।

तिरंगे में लिपटे बलिदानी बेटे अब्दुल माजिद के पार्थिव शरीर देखकर स्वजन बिलख पड़े, जिसे देख लोग आंसू नहीं रोक पाए। बलिदानी के पिता मुहम्मद रशीद ने कहा कि हमें बेटे के इतनी छोटी उम्र में छोड़ कर चले जाने का गम है। उसके साथ बलिदान होने वाले अन्य जवानों का भी गम है।

‘हम कब तक खोते रहेंगे अपने जवान’
हमारे लिए तो सेना का हर जवान मेरा बेटा है, जब भी कोई जवान बलिदानी होता है मुझे गम होता है। मुझे गर्व भी है कि मेरे बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है, लेकिन अफसोस है कि हम कब तक अपने जवानों को इस प्रकार खोते रहेंगे और पड़ोसी देश की नापाक हरकतों के शिकार होते रहेंगे। पड़ोसी देश नापाक हरकतों से बाज नहीं आने वाला।

‘एक बार होनी चाहिए आर-पार की लड़ाई’
एक बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए, ताकि पाकिस्तान दोबारा इस तरह की हिम्मत ना कर सके। बलिदानी के पिता ने कहा कि हम सीमावर्ती जिले के लोग 1947 से लेकर आज तक दुश्मन देश की नापाक हरकतों के शिकार होते रहे हैं। बलिदानी माजिद का पार्थिव शरीर को शुक्रवार सैन्य मुख्यालय पुंछ पहुंचाया। सेना की 25 कोर के मेजर जनरल ने बलिदानी हवलदार अब्दुल माजिद को श्रद्धांजलि अर्पित करते अंतिम विदाई दी।

बलिदानी अब्दुल माजिद को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सैन्य अधिकारियों ने बलिदानी अब्दुल माजिद के पिता मुहम्मद रशीद से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा इस दुख की घड़ी में सेना उनके साथ है और भविष्य में उनके साथ रहेंगी। बलिदानी अब्दुल माजिद सेना 9 पैरा में तैनात था।

नम आखों से पाकिस्तान को कोस रहे थे लोग
श्रद्धांजलि समारोह के बाद तिरंगे में लिपटे बलिदानी अब्दुल माजिद के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को सेना के जवान जब उनके घर पहुंचे, जहां पहले से बलिदानी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। अंतिम दर्शन के लिए बलिदानी के पार्थिव शरीर को कुछ समय तक रखा गया और बाद में उनके गांव में ही अंतिम विदाई देते हुए सपुर्द-ए- खाक कर दिया। हजारों लोगों की आंखें नम थीं और सभी पाकिस्तान को कोस रहे थे।

Related Articles

Back to top button