-संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर
16 से 18 नवंबर तक वार्षिक संत समागम हाेगा
सोनीपत। भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 16 नवंबर से होने वाले 77वें अंतर्राष्ट्रीय संत निरंकारी समागम के लिए रेलवे ने विशेष सुविधा देते हुए जन शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया है। ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 22 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। वार्षिक निरंकारी संत समागम में देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय समागम में विश्वभर से विभिन्न भाषा, वेशभूषा और संस्कृति के लोग शामिल होंगे। 600 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले स्थल पर यातायात, भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समागम के समन्वयक जोगिंदर सुखीजा के अनुसार विश्वभर से लाखों श्रद्धालु समागम में पहुंचते हैं। आसपास वाले लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हैं मगर भारत देश के दूरदराज वाले अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों की सेवाएं लेते हैं। ट्रेनों के ठहराव का श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचना रेलवे की ओर से विशेष ठहराव की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने करीब एक माह तक समागम को लेकर यहां ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। समागम को लेकर गांव भोड़वाल माजरी में जल्द विभिन्न प्रदेशों की संगत का आवागमन शुरू हो जाएगा।
संत निरंकारी मिशन की ओर से 16 से 18 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में यहां विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से संगत आकर एक माह तक निष्काम भाव से सेवारत रहती है। परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता रमित जी 6 अक्तूबर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल सेवा कार्यों की शुरुआत कर चुके हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि रेलवे ने समागम को लेकर जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों का भोड़वाल माजरी स्टेशन पर अप-डाउन में अस्थायी ठहराव शुरू किया है। 15707 बरौनी एक्सप्रेस, 12471 स्वराज एक्सप्रेस, 12483 कोचिवली एक्सप्रेस, 12217 कोच्चिवली एक्सप्रेस, 12497 शान-ए-पंजाब, 22439 पठानकोट एक्सप्रेस, 11841 गीता जयंती, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, 22685 यशवंतपुरम एक्सप्रेस, 14507 भटिंडा इंटरसिटी, 12715 सचखंड एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली अमृतसर, 12057 जन शताब्दी, 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस, 14033 जम्मू मेल, 18181, 18309 मूरी एक्सप्रेस, 12413पूजाएक्सप्रेस शामिल हैं।