- बच्चों, किशोरों और युवाओं को नशे का नया ग्राहक बनने से रोकना होगा
लखनऊ- नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के प्रदेश सह संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि मेरे विचार से ये लोग पहले पैग में माता-पिता का सपना, दूसरे में पत्नी के अरमान, तीसरे में बच्चों का भविष्य एवं चौथे पैग में रोज अपनी जिंदगी और इज्जत पीते हैं।
एक औपचारिक बातचीत में समाजसेवी नागेन्द्र ने कहा कि शराब की लत अच्छे भले आदमी को कुछ ही दिनों में निकम्मा, लापरवाह, बेजमीर, बेईमान, झूठा, स्वार्थी, संवेदनहीन बना देती है। लतिहड़ शराबी अपनी धनहानि, जनहानि और मानहानि की जरा भी चिंता नहीं करता है।
समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान का मानना है कि इस तरह के नशाखोर लोग अपने परिवार पर एक तरह से बोझ बन जाते हैं। शराबी सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिजनों का भी जगह-जगह मान मर्दन करवाता है। उसके खून के रिश्ते बेचारे असहाय बनकर रह जाते हैं।हम सबको चाहिए कि अपनी भावी पीढ़ी को आजीवन नशामुक्त रहने की सीख दें। हम अपने ही नहीं, वरन दूसरों के बच्चों को भी जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प करवाएं। हम अपने प्रदेश-देश में नशे का नया ग्राहक ही न बनने दें। जब ग्राहक नहीं होंगे, तब नशे की दुकानें स्वत: बन्द हो जाएंगी। तभी हमारा भारत नशामुक्त भारत बनेगा। तभी हमारा भारत श्रेष्ठ भारत बनेगा।