सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के पौराणिक अघहरण सरोवर का डेढ वर्ष से अधिक समय बंद पड़े सौन्दर्यीकरण निर्माण को चालू कराने को लेकर श्रीकोटवाधाम की समाजसेवी श्री मती गुड़िया देवी ने उपवास शुरू किया वैसे ही ब्लाक प्रशासन दरियाबाद के हाथ पांव फूल गए। , अवर अभियंता के के वर्मा , सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण दिवाकर यादव एंव तकनीकी सहायक जियाउल हसन आदि अभरण सरोवर पर पंहुच कर उपवास पर बैठीं गुड़िया देवी से विस्तृत रुप से वार्ता कर शीघ्राति शीघ्र अभरण सरोवर का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के आश्वासन पर ज्ञापन लेकर उपवास समाप्त करा दिया गया है।
बताते चलें कि जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम बड़े बाबा के अभरण सरोवर को शासन के निर्देश के क्रम में अमृत सरोवर के निर्माण हेतु 66 लाख रुपये की स्वीकृति होकर निर्माण कार्य शुरू कराया था जो करीब डेढ वर्ष से बंद पडा हुआ था। जिसको चालू कराने को लेकर समाज सेवी श्रीमती गुड़िया देवी ने स्थानीय व जिला प्रशासन से निर्माण कार्य शुरू करवाये जानें का मुददा उठाया।तथा 29 नवम्बर को अल्टीमेटम दिया था कि 4 दिसम्बर से पूर्व उपरोक्त सरोवर का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वह 4 दिसम्बर से सरोवर स्थल पर ही उपवास शुरू करेंगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाज सेवी के उपवास में दर्जनों श्रद्धालु भी सरोवर स्थल पर बैठने की सूचना पर ब्लाक प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सरोवर पर पंहुच कर उपवास कर रही समाजसेवी से विस्तृत रुप से वार्ता की और कार्य शुरु कराने के आश्वासन पर ज्ञापन लेकर उपवास समाप्त करा दिया है।