अफीम डोडा चूरा की तस्करी करने वाले स्मगलर गिरफ्तार…

राजस्थान में अफीम की खेती के लिए मशहूर चित्तौड़गढ़ जिले से अफीम तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां की निंबाहेड़ा पुलिस ने अफीम डोडा चूरा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त अवैध अफीम डोडा चूरा की बाजार कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद तस्कर एक्टिव हुए हैं, लेकिन चित्तौड़गढ़ पुलिस नाकाबंदी कर तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में सफल हुई है.

दरअसल, यहां सीमेंट के कट्टों की सप्लाई करने की आड़ में अफीम डोडा चूरा की तस्करी हो रही थी. बता दें कि, निंबाहेड़ा में कई सीमेंट फैक्ट्री हैं. निंबाहेड़ा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के एएसआई भगवत सिंह वंडर चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान मध्य प्रदेश के नीमच जिले की तरफ से एक ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे वहां खड़े पुलिस जाब्ते ने चेकिंग के लिए रुकवाया. इस दौरान ड्राइवर और खलासी दोनों भागने का प्रयास करने लगे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया.

तीन आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब ट्रेलर की चेकिंग की गई तो उसमें सीमेंट के कट्टे मिले, लेकिन जैसे ही उन कट्टो को हटाया गया तो नीचे काले रंग के कट्टे में अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने बताया कि 17.43 क्विंटल अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है. इस मामले में ड्राइवर भैरूलाल गायरी और खलासी ऊंकार गायरी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि संजय भारद्वाज नामक व्यक्ति ने सीमेंट के कट्टों के साथ डोडा चूरा से भरा ट्रेलर दिया था. इसके बाद फिर पुलिस ने संजय भारद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button