महीनो से बंद काम फिर भी लगाई जा रही हाजिरी

विकास खंड परसेंडी की चांदपुर, अमौरा मोतीसिंह, कैम्हारा वजीरपुर, गौरा अर्जुनपुर, खंदनीया आदि ग्राम पंचायतों में हो रहा फर्जी हाजिरी घोटाला।

मुझे इस प्रकार के किसी मामले की जानकारी नहीं है, सोमवार को मेरे द्वारा मौके की जांच कराके कारवाही की जाएगी यदि ऐसा हो रहा है तो मास्टर रोल पर हाजिरी शून्य करा दी जाएगी।– अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुधांशु कुमार

   मुझे अभी ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी अभी आया हु, और मैं तो अभी तक इन गावों के नाम तक नहीं सुने है, लेकिन में सोमवार को पहुंच कर जांच करवाता हूं और निश्चित तौर पर इन लोगो पर कारवाही की जाएगी, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।- - खंड विकास अधिकारी परसेंडी

सीतापुर। मनरेगा कार्यों में जमकर घोटाला किया जा रहा है, जिम्मेदारों की नाक नीचे किए जा रहे बड़े बड़े कारनामे फिर भी जिम्मेदारों को खबर नहीं है, रोजगार सेवक अपनी मनमानी कर हाजिरी लगा रहे है।
विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत कैहमारा वजीरपुर में चल रहे नरेगा कार्य खेल का मैदान निर्माण में जमकर घोटाला किया था है, महीनो पहले से बंद चल रहे कार्य में रोजगार सेवक के द्वारा चार मास्टर रोल पर लगभग तीस श्रमिको लगातार प्रतिदिन हाजिरी लगाई जा रही है, जब दिन शनिवार को मौके देखा गया तो पता चला कि ऑनलाइन हाजिरी तो लग रही है लेकिन काम नही चल रहा है, वंहा पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की लगभग दो महीने से काम बंद चल रहा है, प्रधान का लड़का प्रतिदिन आता है और आदमियों को खड़ा करके फोटो ले लेता है, जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया की काम तो बंद है लेकिन खंड विकास अधिकारी ने कहा है की मनरेगा श्रमिको को सौ दिन का काम देना है इसलिए मैं उनको काम देने के लिए हाजिरी लगवा रहा हु, जबकि वस्तिवता यह है की परसेड़ी खंड विकास अधिकारी अभी अभी नए है और ज्वाइन करने के बाद से ट्रांसफर की छुट्टियों पर चले गए है, शायद उनको अभी तक क्षेत्र के बारे में भी जानकारी नहीं होगी।
ग्राम पंचायत अमौरा मोतीसिंह में चल रहे परसेड़ी बॉर्डर से से धिमौरा बॉर्डर तक ड्रेन खुदाई कार्य में 6 मास्टर रोल पर 54 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की है और मौके पर महीनो से काम बंद चल रहा है। रोजगार सेवक के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी में पुरानी फोटो को अपलोड किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत चांदपुर में भी चल रहे कार्य वीर छत्रपाति शिवाजी अमृत सरोवर निर्माण कार्य में भी फर्जी हाजिरी लगा कर धांधली की जा रही है, अपलोड डाटा में मात्र 10 से 11 श्रमिक ही कार्य करते दिखाई दे रहे है, जबकि अपलोड डाटा में 44 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button