साईं लॉ कॉलेज में स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे ।
बाराबंकी 16 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे।स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत साईं लॉ कॉलेज बेलहरा रोड फतेहपुर में स्नातक समेत एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान झलकने लगी, चेहरे खिलखिला उठे। विधि संकाय के प्राचार्य अंशुमेंद्र जायसवाल ने स्मार्टफोन वितरण के दौरान उपस्थित युवा छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण से प्रदेश की युवा शक्ति, शासन की योजना से रूबरू हो सकेगी। राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।युवा शक्ति के सहयोग से प्रदेश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। इस अवसर पर साईं लॉ कॉलेज के प्रबंधक विपिन सिंह राठौर, उपप्राचार्य डॉ० दिनेश शुक्ला, डॉ० दिग्विजय सिंह (प्रवक्ता),नेहा गुप्ता, दीपमाला शर्मा, शशिकांत ,प्रिया वर्मा, प्रदीप कुमार समेत संपूर्ण महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर एलएलबी के छात्र रिंकू सोनी, उमाकांत बाजपेयी,धीरेंद्र राव, विष्णु कुमार पांडेय,समेत स्नातक के तमाम छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन पाकर भाजपा सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।