एक सितंबर से नए बिजली कनेक्शन पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

उन्नाव। स्मार्ट मीटर लगाने में बिजली विभाग ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में सरकारी कार्यालयों से शुरुआत के बाद अब सितंबर से जो भी घरेलू या व्यावसायिक उपयोग के नए कनेक्शन होंगे, उनमें स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे।

बिजली चोरी रोकने और बिलिंग बढ़ाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। तीन दिन पहले बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय में पहला स्मार्ट मीटर लगाकर अभियान की शुरुआत कर दी गई है। जनपद में 5.60 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू, कामर्शियल व औद्योगिक कनेक्शन धारक शामिल हैं। आरडीएसएस (रीवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत सभी कनेक्शन धारकों के यहां लगे पुराने मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।

पहले चरण में 250 सरकारी कार्यालयों में मीटर लगाने का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इसके बाद अब नए कनेक्शन में भी स्मार्ट मीटर ही लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। एक सितंबर से जो भी नए कनेक्शन होंगे, उसमें स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे। अधीक्षण अभियंता एसके चौधरी ने बताया कि हर उपभोक्ता के यहां यही मीटर लगाए जाने हैं। सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो गया है। इसके बाद अन्य कनेक्शन धारकों के घर या प्रतिष्ठानों में इसे लगवाया जाएगा। वहीं नए कनेक्शन में एक सितंबर से स्मार्ट मीटर लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button