सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सीतादेवी महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता विषय पर ‘स्लोगन प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रत्येक विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में छात्रों के अंदर उत्साह उत्पन्न करने का कार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना त्रिपाठी के निर्देशन में सांकृतिक क्लब के सदस्यों द्वारा यह नारा देकर किया गया ‘गूज उठा यह नारा है, मतदान हमारा है। उनके स्वर से वातावरण गूंजायमान हो गया। छात्रों ने भी प्रत्युत्तर में अपना नारा दिया। हम भी हैं जोश में मतदान देंगे होश में। महाविद्यालय में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में समस्त विभागों के प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी को महाविद्यालय परिवार की ओर से साधुवाद। सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा ।