मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर और नवंबर माह में आने वाले त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु छह फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या 04312/04311 हरिद्वार हावड़ा हरिद्वार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 04314/04313 हरिद्वार मुजफ्फरपुर हरिद्वार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन होगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04312, 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को हरिद्वार चलेगी। ट्रेन संख्या 04311 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से चलेगी। दोनों ट्रेनों में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच होंगे और दोनों ट्रेनें 6-6 फेरे लगाएंगी। ट्रेन संख्या 04314 चार अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को हरिद्वार चलेगी। 04313 पांच अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। दोनों ट्रेनों में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच होंगे और दोनों ट्रेनें 7-7 फेरे लगाएंगी। ट्रेन संख्या 04058 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी, ट्रेन संख्या 04057 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। दोनों ट्रेनों में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच होंगे और दोनों ट्रेनें 7-7 फेरे लगाएंगी।