फर्जी तरीके से शादी का झाँसा देकर लूटने वाले गैंग के छह अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से लाखों के समेत 14500 रुपए बरामद

ससुर, सास, दुल्हन, अगुआ, साली व दादी करते थे रोल

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को नगरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बस स्टैंड रसड़ा से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वही उनके कब्जे से फर्जी तरीके से शादी कर पैसा, आभूषण व अन्य कीमती सामान को बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया एवं रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया। अभियुक्त मारकण्डेय चौहान के पास से कुल 6500 रुपया व एक मोबाइल, कमलेश के पास से 6500 रुपया तथा महिला कमली के पास से एक जोड़ी कान की बाली, एक पैड मोबाइल, महिला मीना के पास से एक नाक की कील, एक चांदी का मंगलसूत्र, एक मोबाइल, महिला रानी के पास से दो साड़ी, पेटीकोट, एक जोडी पायल, 1500 रुपया नगद व एक मोबाइल, महिला पूजा के पास से एक साडी, पेटीकोट व एक गुलाबी रंग का सूट तथा एक सफेद पन्नी मे आठ बिछिया, एक अंगूठी व एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया सास का रोल अदा करती थी। जबकि पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया दुल्हन का रोल अदा करती थी। वही रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया साली का रोल अदा करती थी। जबकि कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया दादी का रोल अदा करती थी तथा कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया ससुर का रोल अदा करता था। वही मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। इस तरह हम लोगों का 06 सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है। जिससे हम लोगों को फर्जी शादी कर अपने जाल में फसाते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उनि संदीप यादव, हेका तरूण वर्मा, का.कुलदीप गौतम, मका नेहा सिंह, मका सुनयना देवी आदि रही।

Related Articles

Back to top button