सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ स्थल किंतूर स्थित कुंतेश्वर धाम में माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का जलाभिषेक करके श्रद्धालु मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं इसी कड़ी में सावन मास के प्रथम सोमवार को कुंतेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हजारों शिव भक्तों ने त्रिनेत्रधारी भगवान शिव के अद्भुत शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया। प्रथम सोमवार को महाभारत कालीन तीर्थ स्थल किन्तूर स्थित कुंतेश्वर धाम में हजारों शिव भक्तों ने बम बम भोले हर हर महादेव का उदघोष करते हुए माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का भांग धतूरा दूध जल अच्छत कनेर पुष्प फल फूल बेलपत्र मिष्ठान आदि के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करके अपने मंगल भविष्य की कामना किया।
वही सौभाग्यवती स्त्रियों ने मां पार्वती की प्रतिमा को अपनी सुहाग सूचक बिंदी कंठहार चूड़ी सिंदूर धानी चुनरिया भेंट करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना किया।इसके अतिरिक्त क्षेत्र के बदोसराय मरका मऊ कोटवा धाम टिकैतनगर मेलारायगंज सैदनपुर सहादतगंज कटका बरदरी सीहामऊ भैसुरिया जैसे विभिन्न गांव के शिवालयों व शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने त्रिनेत्रधारी भगवान शिव के शिवलिंग का जलाभिषेक करके अपने मंगल भविष्य की कामना किया।ओम नमः शिवाय हर हर महादेव तथा घंटा घड़ियालो के बजने से सावन मास के रिमझिम फुहारों के बीच सारा वातावरण शिव की भक्ति मे सराबोर हो गया।