Sitapur News : गाड़ियों की आपस में टक्कर से दो की मौत !

Sitapur News : सीतापुर जिले में हाल ही में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई।इन घटनाओं ने सीतापुर जिले में सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। यह घटना एक शादी समारोह के दौरान घटी।हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।बिसवां कोतवाली क्षेत्र, राजकीय इंटर कॉलेज के पास…एक अज्ञात वाहन द्वारा दो बाइकों को टक्कर मारी गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से दो परिवारों में गहरा शोक फैल गया।इन घटनाओं ने सीतापुर जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन को इस पर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें…Ram Mandir News : जानें राममंदिर की सलाना आय कितनी !

मछरेहटा के गांव काशीपुर गुजरा निवासी रवींद्र यादव (28) व इंद्रजीत (35) बाइक से जटपुरवा की तरफ से मछरेहटा कस्बे जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर इटौवा गांव निवासी दिव्यांशु (14) अपनी बुआ मोहिनी (20) व रोहिणी (28) के साथ शादी का सामान लेकर घर लौट रहे थे। जटपुरवा गांव के पास दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं।

ये भी पढ़ें…UP BJP : भाजपा के दामन पर लगे बड़े दाब !

हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रवींद्र व दिव्यांशु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मोहिनी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को मोहिनी का विवाह होना है।

ये भी पढ़ें…Jaunpur News : जानें महाकुंभ से रोडवेज की हर दिन कितनी कमाई होती !

शादी की तैयारियों से जुड़े किसी काम के सिलसिले में मोहिनी भतीजे दिव्यांशु के साथ गई थी, तभी हादसा हो गया। थानाध्यक्ष अमित पांडे ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालकों के पास हेलमेट नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button