Sitapur News : डीजे बजाने के विवाद में दूल्हे के भाई की गोली मारकर हत्या….

Sitapur News : चांदीभानपुर निवासी दूल्हे के छोटे भाई आशीष को बृहस्पतिवार रात लखीमपुर में एक वैवाहिक समारोह के दौरान गोली मार दी गई। परिजन तुरंत आशीष को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..Jhansi News : युवक की इलाज न मिलने से मौत, ईएमओ निलंबित..

लखीमपुर शहर स्थित हरिकरन मैरिज लॉन में बृहस्पतिवार रात तंबौर के चांदीभानपुर निवासी कृष्णकांत वर्मा के बेटे जितेंद्र वर्मा की बरात गई थी। लड़की पक्ष हीरा सिंह भी सीतापुर के बिसवां खुर्द गांव के रहने वाले हैं। देर रात डीजे बजाने को लेकर दूल्हे जितेंद्र वर्मा के छोटे भाई आशीष (24) से दुल्हन साधना के कुछ रिश्तेदारों का विवाद होने लगा। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया। बताते हैं कि इसके बाद दूल्हे का भाई आशीष फलदान का सामान लेने के लिए मैरिज हाल के बाहर खड़ी गाड़ी के पास गया तभी उसे गोली मार दी गई। गोली लगने से आशीष खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। आननफानन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खबर लिखे जाने तक शव तंबौर नहीं पहुंच सका था।

Related Articles

Back to top button