Sitapur News: कांग्रेस सांसद की जमानत याचिका पर अब इतने मार्च को होगी सुनवाई..

सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की यौन शोषण के मामले में जेल में बंद होने के बाद उनकी नियमित जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। हालांकि, इस दिन फैसला नहीं हो पाया। सुनवाई के दौरान विवेचक ने विवेचना पूरी न होने का हवाला देते हुए मामले में कोई निर्णय नहीं लिया। इस पर सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च तय की गई। अब इस तारीख को अदालत इस मामले पर अगला कदम उठाएगी। राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप है, और वे इस समय जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर फैसला अब 11 मार्च को होगा।

Sitapur News : सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की यौन शोषण के मामले में जेल में बंद होने के बाद उनकी नियमित जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। हालांकि, इस दिन फैसला नहीं हो पाया। सुनवाई के दौरान विवेचक ने विवेचना पूरी न होने का हवाला देते हुए मामले में कोई निर्णय नहीं लिया। इस पर सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च तय की गई। अब इस तारीख को अदालत इस मामले पर अगला कदम उठाएगी। राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप है, और वे इस समय जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर फैसला अब 11 मार्च को होगा।

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर अब 11 मार्च को सुनवाई,  विवेचना पूरी न होने पर कोर्ट ने बढ़ाई तारीख

सांसद पर 17 जनवरी को सीतापुर की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसके बाद उनकी अग्रिम जमानत याचिका जनपद न्यायालय सीतापुर व हाईकोर्ट लखनऊ से खारिज हो गई थी। 30 जनवरी को पुलिस ने सांसद को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने के बाद सांसद के पांच सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया था। फिर सांसद पर दूसरा केस दर्ज किया गया था, जिसमें सांसद और उनकी एक महिला सहयोगी पर पीड़िता व उनके परिवार को धमकाने का आरोप लगा था। बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में एकल बेंच के न्यायाधीश से विवेचक ने कहा- कि उनकी विवेचना सही तरीके से पूरी नहीं हुई है। इसलिए उनको मोहलत चाहिए। विवेचक अनूप शुक्ला ने बताया- कि मामले की अगली तारीख 11 मार्च लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button