साहब यहां केबल के सहारे ही आपूर्ति देना उचित मान रहे जिम्मेदार

300 मीटर केबल के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति, 4 वर्ष पूर्व से गढ़े देखे जा रहे खाली विद्युत पोल केबल के सहारे ही आपूर्ति देना उचित मान रहे जिम्मेदार

बाजार शुक्ल अमेठी। बिजली विभाग की उदासीनता के चलते कस्बे व गांवों में आज भी लंबी केबल के सहारे बिजली आपूर्ति देखी जा रही है।चार वर्ष पूर्व विभाग द्वारा गाड़े गए विद्युत पोलों पर आज तक एलटी लाइन नहीं दौड़ पाई मजबूरन उपभोक्ता ढाई से तीन सौ मीटर केबल के सहारे विभाग की मेहरबानी से आपूर्ति दौड़ा रहे हैं। वानगी तौर पर कस्बा स्थित रामलीला मैदान से मोहल्ला जाने वाली गली में 4 वर्ष पूर्व विभाग द्वारा पोल गड़ा दिए गए गड़े विद्युत पोलों पर एलटी लाइन की जगह उपभोक्ताओं द्वारा ढाई से 300 मीटर केबल से आपूर्ति देखी जा रही है। 300 मीटर हवा में लहराते केबलजो कभी भी बड़ी बड़ी-बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। सुरक्षा दृष्टिगत राहगीरों को खतरा पैदा हो गया है। अक्सर तारों के उलझे होने की वजह से लोकल फाल्ट की घटनाएं भी होती रहती हैं। जब भी तेज हवा चलती है, राहगीर सहित आसपास के मकान वाले भी सहम जाते हैं। यह तो महज बानगी है क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आज भी विभाग जर्जर पोलों के सहारे आपूर्ति कर रहा है। उपभोक्ताओं से नियत समय पर बिल की वसूली के लिए विभाग अभियान तो चलाता है लेकिन लोगों की समस्याएं निस्तारित करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा। इतना ही नहीं कई बार लोगों ने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की, लेकिन विभाग ने एक न सुनी। श्री प्रकाश दीपक अमित राज बहादुर मुन्ना रामप्रसाद सहदेव राजेश कन्हैयालाल शीतला प्रसाद आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि कई बार विभाग के जिम्मेदार लोगों से एलटी लाइन लगाने की मांग की गई पर ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि यह समस्या बीते 4 वर्षों से बनी हुई है।बावजूद विभागीय अधिकारी इससे अंजान बने हुए है।

Related Articles

Back to top button