नवाद। नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक,पुरानी बस स्टैंड समेत मुख्यालय स्थित सभी फुटपाथी दुकानदारों से कुछ लोगों द्वारा दैनिक चुंगी के नाम से अवैध पैसे की वसूली लम्बे समय से की जा रही थी।पुलिस ने मौके से रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया,जबकि दो लोग फरार हो गए।रजौली मुख्यालय में दुकानदारों के संगठित नहीं होने के कारण अवैध वसूली का विरोध नहीं किया जा रहा था।
बीते वर्ष रजौली व्यवसायिक संघ बनाया गया एवं संघ के अध्यक्ष सन्दीप कुमार द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा।संघ के अध्यक्ष ने डीडीसी नवादा एवं एसडीओ रजौली के अलावे सांसद एवं जिला प्रभारी मंत्री के पास भी लिखित शिकायत की गई।इनसभी प्रयासों के बाद दैनिक चुंगी के नाम पर दुकानदारों को डरा धमकाकर अवैध पैसे वसूलने वालों के विरुद्ध एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
युवक शंकर ठाकुर बीते कई वर्षों से सिरदला के नवादा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर भी कार्यरत है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक वीडियो फुटेज भेजा गया,जिसमें स्थानीय दुकानदारों से दो व्यक्ति द्वारा डरा-धमकाकर अवैध चुंगी की वसूली करते हुए पाया गया।इस संबंध में वीडियो फुटेज का सत्यापन करते हुए एक व्यक्ति को अवैध चुंगी वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया एवं दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रजौली के माल टोला निवासी रामेश्वर ठाकुर के पुत्र शंकर ठाकुर के रूप में हुई है।वहीं भागनेवालों में कृष्णदेव सिंह के पुत्र हरेराम सिंह एवं नागेंद्र सिंह के पुत्र नीलेश कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से अवैध वसूली के 10600 रुपये भी बरामद किया गया है।साथ ही बताया कि गिरफ्तार एवं फरार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं भागने वाले लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।