बीमार पति ने पत्नी के सामने लगाई ट्रेन के आगे छलांग, मौत

निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी, लखनऊ

थाना इटौंजा के अंतर्गत मानपुर सब्जी मंडी के पास सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत दखिनगांव के मजरा निवासी जंगपुर गांव के एक पैंतालीस साल के अधेड़ ने बीमारी के चलते ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त।

आपको बताते चलें कि थाना अटरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत दखिनगांव के मजरा निवासी जंगपुर के गोकरन पुत्र नारायण उम्र लगभग (45)की बीमारी से परेशान होकर बीते शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मिली जानकारी अनुसार मृतक गोकरन पुत्र नारायण दवा कराने में असमर्थ होने के चलते ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक गोकरन की पत्नी ने बताया की वह बीमार काफी महीनों से बीमार चल रहे थे। वह घर से नाराज होकर भाग आए थे तभी उनके पीछे से हम तलास करते हुए साथ में आई और घर वापस लौट चलने के लिए कहा। तब जाकर गोकरन ने अपनी पत्नी को बताया की हमने अपने शरीर की जांच करवाई थी जिसमें डॉक्टरों ने पैर फूले, कैंसर और शरीर में सूजन जैसी बीमारी को बताया और कहा कि हम इतना रुपया कहां से लाएंगे जो ईलाज करवा पाएंगे। इतने में ही लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही ट्रेन के इटौंजा टोल टैक्स मानपुर के पास आगे कूदकर जान दे दी।

जब इस सम्बन्ध में अटरिया रेलवे स्टेशन पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से सीतापुर की तरफ ट्रेन जा रही थी तभी इटौंजा मानपुर टोल टैक्स मानपुर के 32नम्बर गेट के पास हादसा हुआ है सीआरएफ वाले मौजूद होंगे।

जब इस सम्बन्ध में थाना इटौंजा प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखनऊ भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button