मसौली, बाराबंकी। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कस्बा मसौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों व नौजवानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कस्बा मसौली के दुर्गा मंदिर में अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रूप देने के लिए एक दिन पूर्व ही स्थानीय लोगों ने अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया।जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि अखण्ड रामायण पाठ के समापन के बाद विधि विधान से हवन होगा ततपश्चात प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार कस्बा मसौली ,बांसा ,बड़ागांव और मसौली चौराहे पर क्षेत्रवासी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को घरों में सजावट करने के लिए बाजारों में जय श्री राम लिखा झण्डा,दीपक ,लड्डू ,लाइया की खरीददारी करते हुए नजर आए।
दुकानदार भी फायदा उठाते नजर
मसौली, बाराबंकी। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक तरफ कस्बों और गावों में खूब धूम चल रही है तो वही बाजारों में की श्री राम लिखे झंडे 60 रुपये से 150 रुपए तक,दीपक 100 रुपए से लेकर 150 रुपए सैकड़ा ,लाई 50 रुपए से 70 रुपए तक की कीमत और मिष्ठान के दुकानदार पूजा अर्चना के लिए बेसन व बूंदी के लड्डू भी बनने में लगे है। लेकिन भक्तों का कहना है कि 500 वर्षो की खुशी के आगे इन सभी का कोई मूल्य नही है।