हमीरपुर : रविवार को मुख्यालय के सुनराही गली मुहल्ला स्थित आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग के बाद वार्षिक चुनाव का आयोजन हुआ। जो चुनाव अधिकारी पीडी दीक्षित की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें रामबिहारी शुक्ला को अध्यक्ष व अमिताभ द्विवेदी को निर्विरोध मंत्री चुना गया।
वहीं कार्यकारिणी में शीला द्विवेदी को वरिष्ठ उपप्रधान, रमेशचंद्र आर्य को कनिष्ठ उपप्रधान, त्रिभुवन सिंह सेंगर व अरुण कुमार मिश्र को उपमंत्री, शिवशंकर आर्य को कोषाध्यक्ष, अवधेश आर्य को पुस्तकालय अध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा को आर्यवीर दल अधिष्ठाता और कृष्णबिहारी पांडेय को निरीक्षक निर्वाचित किया गया। वहीं अंतरंग सदस्य विनोद कुमार आर्य, सत्यप्रकाश गुप्ता, दीप्ति अग्निहोत्री, राधाकृष्ण ओमर, जितेंद्र कुमार गुप्त, वेदप्रकाश शुक्ल, ऊषा जोशी, रिचा शुक्ला, रामगोपाल आर्य, विजय शुक्ला को बनाया गया। निर्वाचन के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समिति के लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।