राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी से गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की

बाराबंकी। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी से गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। श्री शर्मा ने हरिवंश को आगामी 30 जनवरी को महात्मा गांधी के 75वें शहादत पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित किया है। इस दौरान श्री शर्मा ने विधानपरिषद के सभापति मानवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई और पूर्व डीजीपी ब्रजलाल से भी मुलाकात की। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान श्री हरिवंश जी ने भारत पाक महासंघ पर चर्चा करते हुए श्री शर्मा से पूछा कि दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर राममनोहर लोहिया की मुलाकात कब और कहां हुई।

श्री शर्मा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय और डॉ लोहिया की मुलाकात लखनऊ में हुई। दोनों राजनेताओं ने भारत पाक महासंघ का एक मसौदा 12 अप्रैल 1964 में तैयार किया। जिस पर साल 1965 में पहला भारत पाकिस्तान का महासंघ बनाओ सम्मेलन बाराबंकी में आयोजित हुआ। जिस बाद कई सम्मेलन बाराबंकी, लखनऊ, दिल्ली आदि देश के प्रमुख स्थानों पर आयोजित हुए। इन सम्मेलनों में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि रे, पूर्व राज्यपाल बी सत्यनारायण रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा के सदस्य तथा बौद्धिक समाजवादी और राष्ट्रवादी चिंतक सम्मिलित हो चुके हैं। यही नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के राजनयिक भी सम्मेलन में सहभागिता कर चुके हैं।

उक्त विषयक पर विस्तृत जानकारी के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने महासंघ का समर्थन करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सहमति जताई। श्री शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट ने बीते साल समाजवादी चिन्तक एवं पूर्व सांसद मधुलिमये और हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी रहे कुंवर दिग्विजय सिंह ‘के.डी सिंह बाबू’ की जन्मशती मनाई है। उन्होंने बताया कि एक शख्सियत ने राजनीति और दूसरी शख्सियत ने खेल के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है।

Related Articles

Back to top button