त्वचा पर कमाल का असर दिखाते हैं इस फल के छिलके…

संतरे के छिलके विटामिन सी से भरपूर होते हैं। इन छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा होती है। चेहरे पर संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करने पर स्किन पर बेदाग ग्लो नजर आता है और त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं। एंटीमाइक्रोबियल गुणों के चलते एक्ने बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को हटाने के अलावा संतरे के छिलकों से एक्सेस ऑयल कंट्रोल होता है। त्वचा बेजान हो तो त्वचा में एकबार फिर जान डालने के लिए संतरे के छिलके लगाए जा सकते हैं, साथ ही स्किन को इन छिलकों से प्राकृतिक ग्लो भी मिल जाता है। जानिए संतरे के छिलकों का चेहरे पर किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

संतरे के छिलकों के फेस पैक्स

मिलाएं ये 2 चीजें
संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है। एक कटोरी में 2 चम्मच भरकर संतरे के छिलके का पाउडर डालें और इसमें एक-एक चम्मच दही और शहद मिला लें। पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें। स्किन चमक जाएगी।

संतरे का छिलका और हल्दी
चेहरे पर धूप में बहुत ज्यादा देर रहने के कारण टैनिंग हो गई है तो इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और उसमें चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट की पतली परत चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट बाद धोकर छुड़ा लें। चेहरे की खूबसूरती देखने लायक होगी।

संतरे का छिलका और नींबू
सोने सा निखार दिलाने में इस फेस पैक का असर नजर आएगा। 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और कुछ बूंदे नींबू के रस के साथ मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार पानी डालें। चेहरे पर इसे आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोया जा सकता है।

संतरे का छिलका और मुल्तानी मिट्टी
ऑयली स्किन पर इस फेस पैक का कमाल का असर नजर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच ही मुल्तानी मिट्टी और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं। जब फेस पैक आधा सूख जाए तब भी इसे धोकर हटा सकते हैं। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। इससे डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की दिक्कत भी कम हो जाती है।

Related Articles

Back to top button