अमेठी | राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री, व जसवन्त नगर से विधायक शिव पाल सिंह यादव एक निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने आज अमेठी आ रहे हैं उनके निजी सचिव अंकुर शर्मा द्वारा इस आशय हेतु एक पत्र जारी किया गया है | सूचनानुसार श्री यादव अमेठी से विधायक महाराजी प्रजापति के पुत्र के विवाहोत्सव उपरान्त आयोजित प्रीतिभोज में शिरकत करेंगे, तत्पश्चात रामसुफल पान्डेय, पण्डित के पुत्र का निधन होने से शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर परिजनों से आत्मीयता प्रकट करेंगे उभय ,कार्यक्रमों के बाद विधायक जी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। जगदीशपुर विधानसभा सपा अध्यक्ष सोनू ने बताया कि ब्लाक कार्यालय के निकट उनका भव्य स्वागत किया जायेगा इसी प्रकार हैदरगढ़ इन्हौना में सपा कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करेंगे।