शिव शक्ति अखाड़ा परिषद् द्वारा संतो ने निकाली जागरूकता पैदल यात्रा

औरैया- जनपद के नगर पंचायत अटसू में शनिवार को शिव शक्ति अखाड़ा परिषद् के संरक्षक मधुराम जी के नेतृत्व में संतों ने जनजागरुकता यात्रा निकाली, जिसमें कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा जोरदार तरीके से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने का संकल्प लिया। और जाति पाँती को खत्म करने का आवाहन करते हुए जय श्री राम, हिंदू राष्ट्र बनाएंगे हर घर भगवा फिरंगाएगे जैसे तमाम नारे गूंजते रहे। यात्रा के दौरान फ़र्शा, भाला, त्रिशूल, तलवार, लाठी सहित अन्य अस्त्र और शस्त्र का प्रदर्शन किया,अटसू स्थित कमला वाटिका से एक भव्य एवम् विशाल पदयात्रा निकाली गई जो कमला वाटिका से होते हुए चौराहे पर पहुंची जहां अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री नीतू उपाध्याय सहित तमाम सदस्यों ने संत मधुराम जी महाराज को फूल माला,पगड़ी आदि पहिना कर एवम् भगवान् राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात यात्रा फफूंद रोड पर बृजेश अवस्थी के आवास पर रेवती रमण अवस्थी सहित तमाम लोगों ने मधु राम जी महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। यात्रा जूनियर हाई स्कूल से वापस कमला वाटिका पर यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। तथा कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, चौकी इंचार्ज विकास त्रिपाठी अटसू सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button