पुष्प की वर्षा करके अपना विरोध प्रकट किया

सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारीयों ने़ स्टडी वेल पब्लिक स्कूल से अग्रसेन भवन वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे में पुष्प की वर्षा करके अपना विरोध प्रकट किया तथा अधिकारियों का ध्यान इस कठिन समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया।बड़े डाकखाने के पास से स्टडी पर पब्लिक स्कूल से अग्रसेन भवन तक का मार्ग अत्यंत जर्जर व गड्ढों से युक्त है इस मार्ग पर बच्चों के कई विद्यालय भी हैं जिसमें आए दिन बच्चों के ऑटो पलट जाते हैं तथा बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं, पैदल चलने वाले राहगीरों को अपने कपड़ों को समेट कर 8,,,8 इंची पानी में अपने पैरों को डुबोकर इस मार्ग को पार करना पड़ता है इसी संदर्भ में व्यापारियों ने गांधीगिरी करके अपना विरोध प्रकट किया।

संगठन के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने बताया कि 8 अगस्त को आदरणीय जिलाधिकारी जी का ध्यान कलेक्ट्रेट की बैठक में उनके द्वारा आकृष्ट किया गया था जिला अधिकारी श्री अभिषेक सिंह जी ने उस समय तत्ससंबंधित अधिकारी को बुलाकर के 15 अगस्त से पूर्व इन गड्ढों को भरने व मार्ग को ठीक करने का निर्देश दिया था किंतु अभी तक इस और कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसी संदर्भ में पुनः अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम लोगों ने गड्ढों में गुलाब की पंखुड़ी की वर्षा करके अपना विरोध प्रकट किया है और यदि एक हफ्ते के अंदर इस मार्ग का दुरस्तीकरण नहीं किया गया तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व व्यापारी गण इसी स्थल पर धरना देकर अपनी जनहित की इस मांग को पूरा कराने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष जगदीश लोधी, जिला उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ,जिला महिला युवा अध्यक्ष ममता डोडेजा, श्रीमती शोभा , श्रीमती रूपा अग्रवाल ,नगर उपाध्यक्ष के डी निषाद, नगर मंत्री मनोज अनेजा, नगर उपाध्यक्ष कमलेश गिहार राजीव वाधवानी ,सोनू गुप्ता, मयंक शंकर गुप्ता कद , धर्मेंद्र कुमार ,राम लखन कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button