तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर गिरने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

  • स्टाफ की अभद्रता से नाराज परिजनों ने सीएचसी कुरारा में किया हंगामा

हमीरपुर : बाइक से निकले दो दोस्त अनियंत्रित होकर रघवा गांव के पास सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरे। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही साथी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इससे पहले सीएचसी में अस्पताल कर्मियों द्वारा मृतक के परिजन से अभद्रता की गई। जिस पर वह भड़क गए और सीएचसी परिसर में आधे घंटे तक हंगामा होता रहा।

कस्बा कुरारा के कांशीराम कालोनी निवासी 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ मोनू अपने 18 वर्षीय साथी राजा के साथ अपने बाइक लेकर सैर को निकले थे। बाइक किसी रिश्तेदार की थी। यह दोनों रघवा गांव के पास बने मोड़ पर पहुंचे लेकिन बाइक की गति को संभाल नहीं सके और हादसे का शिकार हो गए। बाइक सीधे सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिससे पीछे बैठा साथी राजा तो कूद कर सड़क के दूसरी ओर गिर गया लेकिन अभिषेक बाइक के साथ गड्ढे में जा गिरा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गड्ढे से निकाल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कुरारा भेजा। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया। वही साथी राजा की स्थिति गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर करवाया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही सीएचसी में परिजनों का जमावड़ा लग गया। वहीं पुलिस जब अभिषेक व राजा को सीएचसी कुरारा लेकर पहुंची तो वहां केवल अस्पताल के वार्ड ब्वाय ही मौजूद था। जिस पर परिजन ने चिकित्सकों की जानकारी की तो कोई कुछ नहीं बता सका। मृतक के चाचा चंद्रपाल ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने चिकित्सक की जानकारी नहीं दी और अस्पताल से भाग जाने को कहा। इससे सभी में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत करा दिया गया। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डा. सुनील जायसवाल ने बताया कि नाइट ड्यूटी में तैनात चिकित्सक राहुल प्रजापति मौके में मौजूद थे। भीड़ ज्यादा हो रही थी इसलिए घायल युवक के इलाज में दिक्कत हो रही थी। सीएचसी कर्मियों ने कुछ लोगों को बाहर जाने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button