रोहनिया। तेज रफ्तार बाइक की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की सुबह रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी से चुनार मार्ग पर खनांव गांव के पास हुई।
दुर्घटना में साहिल राजभर और चंदन राजभर की मौत हो गई जबकि चंचल राजभर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। तीनों अखरी गांव के रहने वाले हैं। सुबह बाइक से तीनों घर से बच्छांव की तरफ जा रहे थे।
साहिल राजभर के भाई की ड्यूक बाइक है जिसे साहिल ही चला रहा था बाइक पर पीछे चंदन और चंचल बैठे थे । स्थानीय लोगों की मदद से चौकी प्रभारी अखरी ओम नारायण शुक्ला ने वाहन को कब्जे में लेकर चौकी पर भेज दिया है।