मुंबई। अपने भतीजे अजित पवार के साथ अपनी सीक्रेट मीटिंग से पैदा हुए राजनीतिक अटकलों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर स्पष्टीकरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शरद पवार ने कई सारे महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया. साथ ही डिप्टी सीएम अजित पवार द्वारा उनकी फोटो इस्तेमाल करने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा, ‘अजित पवार मेरी फोटो इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे उन्हें रोका जाएगा. वहीं जरूरत पड़ने पर इस मामले में हम कोर्ट में जाकर उन्हें चुनौती देंगे.’
अजित पवार गुट द्वारा फोटो इस्तेमाल करने पर भड़के शरद पवार
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने घोषणा की कि अगर अजीत के नेतृत्व वाले विद्रोही एनसीपी गुट ने अपने बैनर और होर्डिंग्स पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो वह न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं पार्टी पर कब्जे को लेकर उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग ने जो उद्धव ठाकरे के साथ किया, वो हमारे साथ भी हो सकता है. आयोग स्वयं नहीं बल्कि दवाब में निर्णय ले रहा है. अगर आयोग स्वयं निर्णय लेता है, तब मुझे चिंता नह
प्रेस कांफ्रेंस में सभी अटकलों पर शरद पवार ने लगाया विराम
पिछले शनिवार को पुणे में अजित से पवार की मुलाकात के बाद उनके अगले कदम को लेकर काफी अनिश्चितता थी. इस बैठक ने उनके महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सहयोगियों-कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने पहली बार खुलेआम अपनी नाराजगी व्यक्त की. बुधवार को मीडिया में पवार की टिप्पणी को अपने बारे में स्थिति साफ करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
कांग्रेस-उद्धव नहीं हो रहे हैं अलग
औरंगाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिसमें महाविकास आघाड़ी गठबंधन के दोनों अन्य घटक दल कांग्रेस व शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के अलग होने की चर्चा है. इन खबरों में कांग्रेस और ठाकरे के एनसीपी के बिना ही मिलकर चुनाव लड़ने का प्लान-बी बनाने की बात कही गई थी. लेकिन पवार ने कहा, ऐसी कोई चर्चा नहीं है. यह महज अफवाह उड़ाई जा रही है.