शमी का धमाकेदार ‘डेब्यू’, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में झटके 5 विकेट

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में धमाकेदार गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद तुरंत ही शमी ने अपनी रफ्तार की धार से बल्लेबाजों को फिर से चित कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में शमी ने 5 विकेट लेकर अपनी वापसी का ऐलान किया.

टीम इंडिया के लिए 2013 में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी 12 साल के अपने करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वॉड में रहकर भी शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में उतरे हैं और स्टार पेसर ने निराश नहीं किया. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शमी ने बांग्लादेश की आधी टीम को अकेले ही निपटा दिया और टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई.

Related Articles

Back to top button