शाइस्ता की जमीन और गृहस्थी अब एकसाथ होगी कुर्क

प्रयागराज। उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या में वांछित चल रही शाइस्ता परवीन की जमीन व गृहस्थी अब एकसाथ कुर्क की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी चल रही है।

शाहगंज में माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता के नाम पर भूखंड है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा चकिया स्थित जिस किराये वाले मकान को ढहाया गया था, वहां से निकाले गए सामान को भी कुर्क किया जाएगा।

शाइस्ता परवीन पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित
तिहरे हत्याकांड में वांछित शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह करीब 10 माह से लगातार फरार है। गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस उसकी संपत्ति अदालत के आदेश पर कुर्क करने की तैयारी में है। कहा गया है माफिया अतीक ने कई साल पहले शाहगंज में अपनी बीवी के नाम पर कीमती भूखंड लिया था।आपरेशन जिराफ के तहत पुलिस टीम ने उस प्रापर्टी के बारे में पता लगाया था।

गैंगस्टर एक्ट में सभी संपत्ति की जा सकती है जब्त
छानबीन में साफ है कि अपराध से अर्जित से पैसे से अचल संपत्ति बनाई गई, जिसे भविष्य में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत भी जब्त की जा सकती है। इसी हत्याकांड में वांछित शूटर साबिर, अरमान बिहारी, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और जैनब फातिमा सहित कई की प्रापर्टी को कुर्क कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button