इस्लामनगुर:- दरगाह हज़रत शाह सदरूदीन् मियां रहमतुल्लाह आलैह के 53 वें उर्स मेले की तैयारियां तेज हो गई है।6मई से 29 मई तक 13 रोजा उर्स इस्लामनगर मैं बिसौली रोड़ पर स्थित दरगाह हजरत शाह सदरूद्दीन मियां रहमतुल्लाह आलैह का उर्स शुरू होगा उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी ने बताया कि उर्स की तैयारियां जोर-शोर से चॅल रही है आने वाले जायरीन के लिए दरगाह कमेटी की और से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले कीं तैयारी युद्ध स्तर पर चल् रही है उसमें झूले वाले और सर्कस वाले.और सैकड़ों की तादाद में दुकानदार आ गए हैं और अपनी तैयारमें मै लगे हुए हैं, मेले में कव्वाली का जूंगी मुकांबला व मुशायरे का खास प्रोग्राम भी होगा
और इसके साथ 5 रोजा दंगल का भी आयोजन होगा। इस मौके पर शाहिद खान मेलअयोजक,अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी प्रेसिडेंट, गौहर अली खान कानूनगो, डॉक्टर अफरोज खान कन्वीनर, बब्बू खान ,मोहम्मद असलम,नसीम फरीदी मेला इंचार्ज, मुजफ्फर अली खान जनरल सेक्रेटरी, इसरार नेताजी , गुड्डू कौसर , खालिद हकीम जी, शाकिर सैफी,वाईस मेला इचार्ज ,गुड्डू सैफी,नफीस जिलानी शाकिर सैफी सदाव अल्वी सेक्रेटरी, अकरम मलिक सेक्रेटरी, शाहिद खान पहलवान,खलील सैफी ,दंगल इंचार्ज ,तारिक अल्वी दरगाह इंचार्ज आदि