गोरखपुर। बीते पखवारे भर से तेज धूप व लू की चलते प्रचंड गर्मी झेल रहे गोरखपुर और आसपास के लोगों को शनिवार को इससे तो राहत मिली पर धूल की वजह से सेहत से जुड़ी दिक्कत बढ़ी। दरअसल राहत की वजह बादल या वर्षा नहीं, बल्कि धुंध रही। धुंध ने धूप का रास्ता तो रोका पर पर्यावरण का संतुलन भी बिगाड़ दिया और सेहत से जुड़ी दिक्कत बढ़ा दी। सुबह से जो धुंध छायी वह देर रात तक बनी रही।
ऐसे में पूरे दिन में खुलकर धूप के दर्शन नहीं हुए। मौसम विज्ञानी इसका कारण तेज रफ्तार से चल रही धूल भरी पछुआ हवा बता रहे हैं। इससे निजात के लिए वर्षा के इंतजार की सलाह दे रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने बताया कि तेज रफ्तार से आई पछुआ हवा के साथ धूल के कणों को जब हल्की नमी का साथ मिला तो उन्होंने वायुमंडल के निचले सतह पर हेज बना लिया।
हेज इतना घना बना कि उसने धूप का रास्ता तो रोक ही दिया, जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी बढ़ा दिया। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को जो एक्यूआइ 143 माइक्रोग्राम घन मीटर तो शनिवार को वह खतरनाक स्तर तक बढ़कर 262 हो गया। मौसम विज्ञानी के अनुसार वायुमंडल में बना धूल का हेज फिलहाल अपने स्थान पर स्थगित है।
कब हटेगा धूल का हेज?
अब यह तभी हटेगा जब या तो ऊपरी वायुमंडल में तेज रफ्तार से हवा चलेगी या फिर वर्षा होगी। चूंकि पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर बना पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, इसका प्रभाव छह मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ेगा। यहां तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जिससे हेज छट जाएगा। तीन दिन तक वर्षा का क्रम चलने से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। मौसम साफ होते ही धूप एक बार फिर रौ में आएगी और शहर का पारा चढ़ाएगी।