कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पति के मित्र समेत तीन के विरुद्ध अश्लील वीडियो बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
घटना लगभग एक माह पहले की है। तहरीर में महिला ने कहा है कि पति का मित्र गांव के बगल में कपड़े की दुकान करता है। रोजगार के सिलसिले में पति परदेस चले गए। पति का दोस्त एक दिन घर आया और स्नान करते समय अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे वह यौन शोषण करने लगा।
कुछ दिन बाद दोस्त से भी चोरी से वीडियो बनवा लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे उसने और उसके दो अन्य दोस्तों ने कई बार संबंध बनाया। 29 अक्टूबर 2023 को आरोपित ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई होगी।