रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई योजनायें तैयार हो रही: अरुण साव

रायपुर। दिल्ली दौरे से लौटे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात को लेकर आज शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा हुई है।

20 हजार प्रधानमंत्री आवास के डीपीआर तथा स्वच्छता के साथ पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई। श्री खट्टर ने गंभीरता से बातों को सुनने के बाद सकारात्मक संकेत दिए है।उन्होंने अधिकारियों को उक्त संबंध में निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई योजनायें तैयार हो रही हैं।

धान संग्रहण केंद्रों में अनियमितताओं पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उसका वेरिफिकेशन हो रहा है। परमीसिबल लिमिट से अधिक शॉर्टेज पाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं दंतेवाड़ा विधायक भवन के जीर्णोद्धार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री साव ने पलटवार करते हुए कहा कि 5 साल में दीपक बैज को कुछ दिखा था या नहीं। वे अपने सरकार की समय की बातों को जनता को बताएं।

Related Articles

Back to top button